चम्पावत: लोहाघाट न्यायिक बंदीगृह में एक विचाराधीन बंदी के कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब सभी बंदियों की कोरोना जांच की जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि गुरुवार को एक बंदी की तबीयत खराब होने पर उसे जिला चिकित्सालय स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा गया था। बंदी में कोरोना की पुष्टि हुई है। डॉ. कमर ने बताया कि अब सभी बंदियों की कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी।