Read in App


• Mon, 7 Jun 2021 5:23 pm IST


फ्रंट लाइन वॉरियर्स की तरह प्रत्येक व्यापारी का हो वैक्सीनेशन : मनोज


नैनीताल-व्यापारी नेता मनोज दुर्गापाल ने कहा कि सरकार को फ्रंट लाइन वॉरियर्स की तरह प्रत्येक व्यापारी का पहले टीकाकरण किया जाना चाहिए। अभी तक व्यापारियों का सरकार टीकाकरण तक नहीं करा पाई है। कई व्यापारी कोरोना के चपेट में आ चुके हैं और कईयों ने अपनी जान तक गंवा दी है। उसके बाद भी सरकार द्वारा व्यापारियों को फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में वैक्सीनेशन नहीं कराया जा रहा है। कहा, भीमताल में बीते दिवस से 18 साल से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ, वैक्सीन की कमी के चलते दस मिनट में ही पंजीकरण होने बंद हो गए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग समेत प्रशासन से व्यापारियों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराने की मांग की है। ताकि व्यापारी अपनी व परिवार की सुरक्षा कर सके।