Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 8 Oct 2022 2:16 pm IST


गोपेश्वर से लापता हुई युवती, यूपी के अलीगढ़ में मिली


गोपेश्वर में घर से बिना बताए निकलीं एक युवती को पुलिस ने अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से मिली जिसके बाद युवती को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने जानकारी देते हुये हुए बताया 24 सितंबर को एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के घर से बिना बताए कहीं चले जाने एवं काफी तलाश के बाद भी ना मिलने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने तत्काल थाना गोपेश्वर को गुमशुदगी दर्ज कराने का आदेश देते हुए गुमशुदा की तलाश हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। थाना गोपेश्वर में गुमशुदगी दर्ज की गई और युवती की तलाश हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी और सर्विलांस से प्राप्त फोन की लोकेशन के आधार पर 6 अक्तूबर को गुमशुदा युवती को अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में उनि सुमित कुमार, आरक्षी सहनसर पाल, महिला आरक्षी सोनम ,आरक्षी संजय सिंह , आरक्षी राजेन्द्र,सर्विलांस शाखा आरक्षी चंदन नागकोटी आदि शामिल थे।