Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 Dec 2024 11:16 am IST


पौड़ी में गुलदार का आतंक, डीएम ने दिये 3 दिनों की अवकाश के आदेश


पौड़ी: जनपद पौड़ी के रिखणीखाल के गुलदार प्रभावित 13 विद्यालयों और आंगनबाड़ी में तीन दिनों तक अवकाश घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी लोगों को सतर्क रहने को भी कहा गया है. जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल आशीष चौहान ने जनपद पौड़ी रिखणीखाल के अंतर्गत गुलदार के आतंक को देखते हुए संबंधित 13 विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार से तीन दिनों तक अवकाश के आदेश जारी किए हैं.

रिखणीखाल क्षेत्र में बढ़ रही गुलदार की सक्रियता के चलते एसडीएम रिखणीखाल ने जनपद पौड़ी राजकीय प्राथमिक विद्यालय कण्डिया मल्ला, राप्रावि कण्डिया तल्ला, राकउमावि कण्डिया, राप्रावि पीपलसारी, राप्राविगुठरेता, राप्रावि सेन्धी, राप्रावि डाबरी, शिबराइका डाबरी, राप्रावि डाबरी वल्ली, राप्रावि मैन्दणी, राप्रावि बड़कासैण ,राप्रावि डोबरिया और राप्रावि डोबरियासार में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के को देखते हुए 20 दिसंबर 2024 से 22 दिसंबर 2024 कुल तीन दिनों का अवकाश घोषित करने की संस्तुति सहित आख्या प्रस्तुत की.

पौड़ी जिलाधिकारी आशीष चौहान ने उप जिलाधिकारी रिखणीखाल की संस्तुति आख्या एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए उपरोक्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में तीन दिनों का अवकाश घोषित करने के आदेश दिए हैं. जिलाधिकारी ने बताया गुलदार प्रभावित इलाकों में स्कूली छात्राओं की आवाजाही के समय कोई अप्रिय घटना घटे हथियार सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वह क्षेत्र में गश्त करें. अगर आवश्यकता पड़ती है तो पिंजरा भी लगाया जाये. उन्होंने बताया पहले भी कुछ इलाकों में गुलदार की सक्रियता देखी गई है.