Read in App


• Fri, 19 Feb 2021 10:19 am IST


महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन


प्रतिदिन आसमान छू रहे घरेलू गैस सिलिंडर के दाम, पेट्रोल, डीजल समेत अन्य चीजों के विरोध में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है ।  त्रिवेणीघाट से घाट चौराहे तक पैदल मार्च रैली निकाली गई है ।

बृहस्पतिवार को युवा कांग्रेस ने त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ पर बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है। कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र व राज्य की गूंगी बहरी सरकार दिनों दिन महंगाई बढ़ाकर आम जनता को लूटने का काम कर रही है।