प्रतिदिन आसमान छू रहे घरेलू गैस सिलिंडर के दाम, पेट्रोल, डीजल समेत अन्य चीजों के विरोध में कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ हुंकार भरी है । त्रिवेणीघाट से घाट चौराहे तक पैदल मार्च रैली निकाली गई है ।
बृहस्पतिवार को युवा कांग्रेस ने त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ पर बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है। कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र व राज्य की गूंगी बहरी सरकार दिनों दिन महंगाई बढ़ाकर आम जनता को लूटने का काम कर रही है।