बागेश्वर-भतरौला वार्ड के भट्ट कॉलोनी में नगर पालिका की नवनिर्मित नाली लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। नाली निर्माण में की गई लापरवाही से कॉलोनी के आवासीय मकान और खेतों को खतरा हो गया है। कई बार पालिका को सूचित करने पर भी समस्या नहीं सुलझी है। इससे कॉलोनी में रहने वालों में पालिका के खिलाफ रोष है। उनका सवाल है कि ये नाली उनकी सहूलियत के लिए बनाई गई है या उनको परेशान करने के लिए।