बागेश्वर: कपकोट विधानसभा के लमजिंगड़ा पटवारी क्षेत्र के महरूड़ी गांव की धरती धंस रही है। जिससे मकानों पर भी खतरा मंडराने लगा है। बीते दिनों हुई बारिश से एक परिवार का मकान में दरारें पड़ गई हैं और घर का आंगन भी धंस रहा है। प्रभावित परिवार की सुध लेने बुधवार को पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण गांव पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल प्रभावित को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में आपदा पीड़ितों की सुध तक नहीं ली जा रही है।