पाबौ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक चालक को रेस्क्यू किया और इलाज के लिए जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया. जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ट्रक आज शाम अनियंत्रित पाबौ के बेला बाजार के समीप 50 मीटर नीचे खेतों में जा गिरा. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चालक को रेस्क्यू किया. एसएचओ गोविंद सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और चालक का रेस्क्यू कर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया.