पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक डंपर से 2 किलो 70 ग्राम चरस बरामद की। चरस की कीमत करीब ₹3 लाख बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने चरस तस्करी मामले में डंपर चालक और क्लीनर को गिरफ्तार किया है, साथ ही डंपर को सीज कर लिया। एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया पूछताछ में आरोपियों ने चरस को पहाड़ से लाकर हल्द्वानी में फतेहपुर के रहने वाले आनंद सिंह रावत को सप्लाई करने की बात कही।