जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों की नापाक हरकतें जारी है। जहां आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंके और फिर सुरक्षा बलों की घेराबंदी से भाग निकले।
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने शोपियां के कुटपोरा में तलाशी अभियान के तहत तलाशी में जुटे हुए थे। वहीं तलाशी के दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड फेंके। सर्च पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाई की। अंधेरे के कारण आतंकवादी भाग निकले। इधर, तलाशी के दौरान एक घर से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।