Read in App


• Fri, 16 Jul 2021 6:58 pm IST


मसूरी में संस्थाओं ने हरेला पर्व पर किया वृक्षारोपण


हरेला पर्व पर मसूरी की विभिन्न संस्थाओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया आर्यम इंटरनेशनल फाउंडेशन ने भगवान शंकर आश्रम में 121 पौधों के रोपण किया।  आश्रम में पिछले पाँच वर्षों में लगभग 1100 पौधे लगाए जा चुके हैं। आश्रम के प्रमुख श्री आर्यम ने बताया कि हमने नयी पीढ़ी को वनस्पति जगत से अच्छे से परिचित कराने के लिए ऐसे सभी पौधे लगाने का प्रयास किया है जिनका ज्योतिष ए अध्यात्म और आयुर्वेद से सीधा सम्बंध है।
वहीं मसूरी में नगर पालिका परिषद मसूरी में रोबुस्ट संस्था ने 1000 पौधे एमपीजी कॉलेज और धोबीघाट में लगाकर  हरेला पर्व मनाया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ईओ एमएल शाह ने पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण जरूरी है, ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित रहे और पानी के स्रोत चलते रहें।