Read in App


• Sat, 27 Feb 2021 3:16 pm IST


गोरखपुर में नही आ रहा 1 महीने से पानी, देखे वीडियो



देहरादून। बड़ोवाला ग्राम गोरखपुर क्षेत्र में लगभग 1 महीने से पानी नहीं आ रहा हैं। जिस कारण  यहां रह रहे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. यहां के निवासियों का गुस्सा देखते ही बनता हैं। इसी  बात का जायजा लेने संवाददाता आरती ग्राम गोरखपुर पहुंची। व स्थानीय लोगो के साथ साथ महिलाओ से बातचीत की  उनका कहना हैं की लगभग 1 महीने से उनके यहाँ पानी नहीं आ रहा हैं जिस कारण उनके घरेलु कामकाज रुक से गए हैं. इसके अलावा स्कूल जा रहे बच्चो को भी सुबह पानी न मिलने की वजह से रोजाना के कामो में दिक्कते आ रही हैं. वही अधिकतर महिलाओ का कहना है कि सरकार ने सब कुछ बड़ा दिया हैं गैस के दामों से लेकर पानी का बिल भी अब महँगा आने लगा हैं। इसी के साथ हमारी सरकार से अपील हैं की वह हमारी समस्या का समाधान । देखे आरती पांडेय की खास रिपोर्ट। .....