बागेश्वर : छह करोड़ की लागत से कपकोट विधानसभा की सड़कें संवरेंगी। दो सड़कों के दूसरे चरण के लिए वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। अब 22 साल से अधूरी धरमघर-माजखेत सड़क का मिलान हो जाएगा। यह सड़क पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी के गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। ठेकेदार के हीलाहवाली के चलते सड़क नहीं बन पाई थी।