वातावरण में नमी और ठंडी हवाओं के चलते सोमवार को उत्तराखंड में जंगलों की आग पिछले कुछ दिनों से लगातार कम हो रही है। सोमवार को राज्यभर में 22 घटनाएं हुईं, जबकि पिछले सोमवार को 117 घटनाएं हुई थीं और इस सीजन का रिकॉर्ड भी था। इस सोमवार को 12 घंटे में 47 हेक्टेयर जंगल जले। इसके साथ ही अब तक 1618 हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं। कुमाऊं वन प्रभाग जौरासीं रेंज की आग गढ़वाल वन प्रभाग की दीवा रेंज में तक पहुंच गई है। पांच दिनों से ये आग फैली हुई है। लेकिन विभाग अब तक आग नहीं बुझा पाया है। ग्रामीणों का कहना हैं कि विभाग वनाग्नि को लेकर कतई गंभीर नहीं है। उधर सिविल सोयम स्यूंसी रेंज के तहत आने वाले ककरोड़ा, बदाडू, रिखाड़, धोबिघाट के सिविल जंगलों में भी आग धधक रही है।