Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 5 Feb 2022 8:00 am IST


Budget 2022 ने देश में 'अमृत काल' का किया आगाज; समावेशन


Budget 2022 के अपने भाषण के दौरान वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'अमृत काल' (Amrit Kaal) का जिक्र किया था। उन्‍होंने कहा कि यह बजट अगले 25 वर्षों के लिए आधार का काम करेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अक्‍टूबर में कहा था कि अगला 25 साल 'अमृत काल' है। इस दौरान आत्‍मनिर्भर भारत के लिए जो संकल्‍प लिए गए हैं, उसे हासिल करने की दिशा में देश आगे बढ़ेगा। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए देश के दिग्‍गज व्‍यक्तियों ने भी बजट में उठाए गए कदमों- खास तौर पर समावेशन, सार्वजनिक निवेश और डिजिटाइजेशन को सराहा है। आइए, विस्‍तार से जानते हैं कि विभिन्‍न क्षेत्र के दिग्‍गजों के बजट 2022 को लेकर क्‍या विचार हैं। EY के ग्‍लोबल इमर्जिंग मार्केट्स के चेयर और इसके भारत के चेयरमैन राजीव मेमानी अपने एक लेख में कहते हैं कि बजट 2022 संरचनात्‍मक बदलावों और डिजिटाइजेशन पर मोदी सरकार के फोकस को आगे बढ़ाता है। UPI, आधार, Co-Win के लॉन्‍च के बाद अब आने वाला ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स सरकार की इस थीम को आगे बढ़ता दिखाता है।