Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Apr 2022 10:30 pm IST

मनोरंजन

RRR की सक्सेस : रामचरण की ओर से गोल्डन टेंपल में लंगर सेवा, Jr. NTR ने ली 'हनुमान दीक्षा'


RRR की अपार सफलता के बाद तेलगू स्टार राम चरण अब अपने काम से लोगों को दिल जीत रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लंगर लगवाया. हालांकि लंगर के दौरान रामचरण गोल्डन टेंपल में मौजूद नहीं थे। राम चरण की वाइफ उपासना ने इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर गोल्डन टेंपल की यात्रा से जुड़ा एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में उन्होंने राम चरण की ओर आयोजित लंगर सेवा के बारे में भी बताया. उपासना ने लिखा कि रामचरण वह 'आरसी 15' की शूटिंग में व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने पवित्र स्थल पर अपने पति का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने लिखा कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लंगर सेवा की मेजबानी कर कृतज्ञ महसूस कर रही हूं. इसने वास्तव में मेरी आत्मा को तृप्त कर दिया. आरसी और मैं आपके प्यार से धन्य महसूस करते हैं और इसे विनम्रता से स्वीकार करते हैं. इस मौके पर गुरुद्वारा समिति की ओर से उपासना को स्वर्ण मंदिर का एक चित्र भी भेंट किया गया.