Read in App


• Mon, 7 Jun 2021 5:52 pm IST


अवर अभियंता को जल्द बहाल नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी


पौड़ी-उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने टिहरी थत्यूड़ क्षेत्र के निलंबित अवर अभियंता की जल्द बहाली की मांग की है। एसोसिएशन ने कहा कि बिना जांच के ही क्षेत्र के अवर अभियंता को दोषी ठहराया जाना पूरी तरह से गलत है। कहा कि अवर अभियंता की जल्द सेवा बहाली नहीं की गई, तो प्रदेशभर में आंदोलन किया जाएगा।