नौताड़ क्षेत्र में बादल फटने से सरकारी और निजी संपत्ति को जमकर नुकसान पहुंचा है। कृषि भूमि, पशुहानि के साथ दो कार आपदा की भेंट चढ़ गई है। जल निगम की आठ पेयजल योजनाओं का नुकसान पहुंचा है। विभाग के सहायक अभियंता योगेश जंगपांगी ने बताया कि घनसाली बाजार की पेयजल लाइन सहित जखन्याली, मुयालगांव, नौताड़ की पेयजल योजनाएं पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिनके पुनर्निर्माण के लिए कार्य किया जा रहा है।ग्राम प्रधान ऋषिता श्रीयाल ने बताया कि आपदा से लगभग 50 नाली से अधिक कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है। धान की फसल पूरी तरह से बरबाद हो गई। ऊर्जा निगम के ईई अमित आनंद ने बताया कि आपदा से आठ विद्युत पोल और लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं।लाइनों की मरम्मत तक देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है। काशीराम गैरोला व शांति प्रसाद गैरोला की कार बादल फटने से नौताड़ गदेरे में बह गई है। मुयाल गांव के सदानंद का एक घोड़ा भी बह गया है। अमृत सरोवर, अमृत वाटिका, सिंचाई गूल भी आपदा की भेंट चढ़ गई है।
डीएम मयूर दीक्षित ने विभागीय अधिकारियोें को गांव में राहत और बचाव कार्य की लगातार निगरानी कर रिपोर्ट देने को कहा है। फिलहाल गांव में प्रभावित परिवारों के लिए टैंकरों से जलापूर्ति कराई जा रही है। उन्होंने विद्युत आपूर्ति जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आपदा से हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट मांगी है।