उत्तरकाशी : मोबाइल टॉवरों से बीटीएस (बेस ट्रांस रिसीवर स्टेशन) 5जी मशीन चोरी कर विदेशों में बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दो बदमाश उत्तरकाशी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। दोनों गुर्गे मशीनें चुरा कर हैदराबाद के एक युवक को बेचते थे। बताया जा रहा है कि इन मशीनों को गल्फ देशों (खाड़ी देशों) में ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है ताकि भारत में ही बेचे जाने पर ये पकड़ में न आ सकें। विदेश में इन मशीनों को ट्रेस नहीं किया जा सकता। मामले के दो वांछित अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि उत्तरकाशी पुलिस ने मोबाइल टॉवरों से बीटीएस 5 जी मशीन चोरी कर बेचने के दो आरोपियों को पकड़ा है। इस संबंध में बीते 7 अगस्त को टेक्नीशियन इंडस कंपनी के सुरेंद्र कुमार पटेेल ने एयरटेल कंपनी के मोबाइल टॉवरों से बीटीएस 5जी मशीनों की चोरी की शिकायत कोतवाली उत्तरकाशी में दर्ज कराई थी। मामले की जांच के लिए एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम ने देवीधार से दो आरोपियों चंद्रप्रकाश निवासी मुरादनगर व कुलदीप कुमार निवासी खतौली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मशीनें भी बरामद की गई हैं। एसपी यदुवंशी ने बताया कि आरोपी कुलदीप के परिचित आहिल निवासी जानसट खतौली ने इन्हें बताया था कि टॉवरों में लगने वाला बीटीएस काफी महंगा बिकता है।