अल्मोड़ा-अवकाश के बीच रविवार को जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण फिर से शुरू हो गया लेकिन टीके की कमी के बीच 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण पूरी तरह ठप रहा, लेकिन अब जिले को युवाओं के लिए छह हजार टीके की डोज आवंटित हो गई है। जल्द टीका मिलते ही सोमवार से युवाओं का टीकाकरण सुचारु होने की उम्मीद है। जिले में 10 मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ। हर ब्लॉक में एक-एक के अलावा शुरू में अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में दो टीकाकरण बनाए गए थे। युवाओं में टीकाकरण का बढ़ता रुझान देख जिले में तीन नए टीकाकरण केंद्र शुरू किए गए, लेकिन इस दौरान युवाओं के लिए वैक्सीन का संकट गहराने लगा।