कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। क्लक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद पार्क में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, जनप्रतिनिधियों, पूर्व सैन्य अधिकारियों, सैनिकों और गणमान्य नागरिकों ने भारतीय सेना के अदम्य सहास और शौर्य को नमन करते हुए कारगिल अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए इस वर्ष बेहद सादगी से शौर्य दिवस पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।