Read in App


• Sat, 14 Oct 2023 5:16 pm IST


अल्मोड़ा होटल मैनेजमेंट संस्थान के छात्र सोमवार से सड़क पर करेंगे प्रदर्शन, ये है नौनिहालों का दर्द


अल्मोड़ा: राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान में शिक्षक नहीं होने से छात्रों का भविष्य अंधकार में है. निदेशालय स्तर से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं किए जाने से छात्रों की अप्रैल के महीने से वर्तमान तक एक भी कक्षा नहीं हुई है. दिसंबर में उनकी परीक्षा होनी है. शुक्रवार को की गई छात्रों द्वारा संस्थान की तालाबंदी और धरने से भी बात नहीं बनती है तो सोमवार से छात्र सड़कों पर उतरने वाले हैं.राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान के छात्रों का दर्द: गौरतलब है कि जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान में वर्तमान में 200 छात्र पढ़ रहे हैं. छात्रों के अनुसार अप्रैल के मही से उनकी कक्षाएं चली ही नहीं हैं. छात्रों का कहना है कि इसके लिए वो सीएम पोर्टल में भी शिकायत कर चुके हैं. वहां से भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है. संस्थान के प्राचार्य को भी अनेक बार ज्ञापन के माध्यम से कक्षा संचालित करने की मांग की जाती रही है. न तो सरकार और न ही निदेशालय स्तर के अधिकारी कोई सकारात्मक समाधान निकाल रहे हैं.