धौलछीना (अल्मोड़ा)। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विपरीत परिस्थिति में एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। शिशु के गले में नाल फंस जाने से दिक्कत बढ़ गई थी। लेकिन सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। शुक्रवार को दियारी (सगबडा) गांव निवासी नेहा नेगी पत्नी राजू नेगी को प्रसव पीड़ा उठी। परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना लेकर पहुंचे। अस्पताल के डॉ. संजीव शुक्ला ने प्रसव कराने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे की नाल गले में फंसी हुई थी। इससे बच्चे की धड़कन लगातार कम हो रही थी। 108 उपलब्ध नहीं होने पर स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस से ही गंभीर हालत में प्रसूता को हायर सेंटर रेफर किया गया। डॉ. संजीव और नर्स राधा मेहरा भी ऐंबुलेंस में अल्मोड़ा गए।