Read in App


• Sat, 26 Oct 2024 11:00 am IST


मिठाई की प्रतिष्ठित दुकानों के कारखानों में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा, संचालकों को पड़ी फटकार


हल्द्वानी: दीपावली पर बाजारों में मिठाई की भारी डिमांड है. जिसको देखते हुए दुकानदार पिछले कई दिनों से मिठाइयां तैयार करने में जुटे हुए हैं. मिठाइयों को बनाने के लिए कई दुकानदार कारखाना भी लगाए हुए हैं. डिप्टी कमिश्नर कुमाऊं मंडल खाद्य सुरक्षा विभाग अनुज थपलियाल के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हल्द्वानी के जाने-माने मिठाई की दुकानों के दो कारखानों पर छापेमारी की. जहां अनियमितताएं पाए जाने पर कार्रवाई की गई.

इस दौरान कारखानों में गंदगी और मिठाई में अधिक रंग पाए जाने पर अधिकारियों ने कारखाना संचालकों को चेतावनी देते हुए सैंपलिंग भी लिए गए. कारखानों में साफ सफाई नहीं होने पर अधिकारियों ने कारखाना संचालक को फटकार लगाते हुए साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.अधिकारियों ने कारखानों से विभिन्न मिठाइयों व खोया की सैंपलिंग की कार्रवाई की. डिप्टी कमिश्नर खाद्य सुरक्षा विभाग अनुज थपलियाल ने बताया कि विभाग द्वारा मिठाई के अलावा अन्य खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लगातार अभियान चलाकर सैंपलिंग की कार्रवाई की जा रही है.