Read in App


• Thu, 18 Jan 2024 5:01 pm IST


कौसानी में चाय बागान के पास लगी आग


बागेश्वर/कौसानी। कौसानी में मंगलवार की रात चाय बागान के समीप जंगल में आग लग गई। आग तेजी से फैलते हुए समीप बने रिजॉर्ट की ओर बढ़ रही थी। क्षेत्र के लोगों ने दमकल केंद्र को आग लगने की सूचना दी। फायर सर्विस गरुड़ की टीम मनोज सिंह के नेतृत्व में मौके पर गई और आग को पंपिंग और हरी टहनियों से पीट-पीटकर काबू किया।बुधवार को जिला मुख्यालय के नीलेश्वर की पहाड़ी में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। आग ने तेजी से फैलते हुए पहाड़ी को चपेट में ले लिया। पहाड़ी की सूखी घास और हवा के झोंके ने आग को फैलाने में मदद की, कुछ ही देर में पहाड़ी का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया। इधर रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि सूचना के बाद आग को काबू कर लिया गया। जंगलों को जलाने वाले अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।