Read in App


• Sat, 20 Jan 2024 12:56 pm IST


नशे तस्करों पर पुलिस की नकेल, 1 किलो चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार


नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत खनस्यू थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल एक तस्कर को 1 किलो 738 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई चरस की कीमत ₹200000 से अधिक बताई जा रही है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

1 किलो 738 ग्राम चरस बरामद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी और खनस्यू पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान पटलोट खनस्यू के पास एक चरस तस्कर को 1 किलो 738 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ललित मोहन निवासी डालकन्या बताया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में पता चला कि चरस तस्कर ललित मोहन काफी दिनों से चरस की तस्करी कर रहा था, जिससे पुलिस को उसकी तलाश थी.₹200000 से अधिक चरस की कीमत: प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी चरस को पहाड़ से लाकर हल्द्वानी बेचने जा रहा था, क्योंकि पहाड़ की चरस की कीमत हल्द्वानी के बाजार में अच्छी मिलती है. उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. पकड़ी गई चरस की कीमत ₹200000 से अधिक की बताई जा रही है.