देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आ गई है। आज शनिवार को राज्य में कोरोना के 19 नए मामले आए। जबकि 28 मरीज स्वस्थ्य भी हुए। वहीं राज्य में सक्रिय मामले की बात करें तो 378 सक्रिय केस हैं।
उत्तराखंड में थमा मौत का आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा अब थम गया है। वरना बीते फरवरी माह में कोई भी दिन ऐसा नहीं जा रहा था जब कोरोना से मौत हो रही हो। एक फरवरी से 18 फरवरी तक 124 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। वहीं, राहत की बात अब यह है कि अब यह सिलसिला थम गया है। आज शनिवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई।