बदरीनाथ हाईवे पर कंचन गंगा में पहाड़ी से मलबा व बोल्डर गिरने से सड़क बह गई। जिससे हाईवे बंद हो गया है। जिसके चलते बदरीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालु को पुलिस प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया है।
कौड़ियाल से मूल्यगांव तक हाईवे बंद
पहाड़ी से मलबा गिरने से बदरीनाथ हाईवे सोमवार रात को कौड़ियाला से लेकर मूल्यागांव तक बंद हो गया था। पुलिस ने लाउडस्पीकर से यात्रियों व कांवड़ियों को जगह-जगह सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की थी।थानाध्यक्ष देवप्रयाग देवराज शर्मा ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला, धौलीधार, अटाली गंगा व मूल्यागांव में मलबा व बोल्डर गिरने से बंद है।
यात्रियों से लाउडस्पीकर के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर रुकने की अपील की गई है। लोनिवि एनएच खंड श्रीनगर के ईई निर्भय सिंह ने बताया कि अटाली गंगा पर मशीनें कार्य कर रही हैं। हाईवे को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बारिश व मलबा आने से दिक्कतें हो रही हैं।