Read in App


• Wed, 27 Dec 2023 4:01 pm IST


नए साल का जश्न मनाने पर्यटक करेंगे उत्तराखंड का रुख, पहाड़ी पकवानों से होगा स्वागत


अल्मोड़ा। थर्टी फर्स्ट और नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रूख करने लगे हैं। थर्टी फर्स्ट पर वीकेंड के चलते अभी से अधिकांश होटल और होम स्टे पैक होने लगे हैं। वहीं थर्टी फर्स्ट पर पर्यटक पहाड़ों में ठंड के बीच गहत की दाल और गडेरी की सब्जी का स्वाद लेंगे।इस बार भी थर्टी फर्स्ट और नए साल के जश्न को लेकर जिले भर के तमाम होटल और होम स्टे पैक होने लगे हैं। जबकि कई पर्यटक यहां पहुंचकर पहाड़ की वादियों का आनंद ले रहे हैं।इधर, इस बार भी पर्यटकों को लुभाने के लिए होटल समेत होम स्टे संचालकों ने तैयारियां पूरी कर ली है। पर्यटकों को इस बार भी पहाड़ी व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। होटल समेत होम स्टे संचालकों ने बताया कि गहत की दाल, गडेरी की सब्जी समेत तमाम पकवान पर्यटकों की थाली में परोसे जाएंगे।जिले में पर्यटन विभाग में 468 होम स्टे पंजीकृत हैं, अधिकारियों की मानें तो इन दिनों करीब सभी होम स्टे पैक चल रहे हैं। जबकि वीकेंड पर इस बार जागेश्वर में ही दो तीन दिन हर रोज 10 हजार से अधिक पर्यटक मंदिर दर्शन को पहुंचे। इसके अलावा होटलों में भी करीब 70 फीसदी से अधिक एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं।