मौसम खुलने के साथ चारधाम यात्रा रफ्तार पकड़ने लगी है। सुहावने मौसम के बीच बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की भीड़ जुट रही है। सोनप्रयाग से दोपहर 12 बजे तक कुल 9247 यात्रियों को धाम के लिए रवाना किया गया। धाम में भी दिनभर भक्तों की भीड़ जुटी रही।बृहस्पतिवार को तीन बजे से ही सोनप्रयाग में केदारनाथ जाने के लिए भक्तों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी। सुबह छह बजे यात्रियों का पहला जत्था धाम के लिए रवाना किया गया। यहां तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट अरुण राणा ने बताया कि केदारनाथ धाम में आए दिन खराब हो रहे मौसम को ध्यान में रखते हुए ही यात्री रवाना किए जा रहे हैं। इधर गुप्तकाशी से गौरीकुंड ता रात्रि प्रवास के लिए लगभग छह हजार यात्री रुके हुए हैं।