एटीएम कार्ड क्लोनिंग से खातों की रकम उड़ाने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार
चौखुटिया में दो लोगों को बनाया था शिकार, पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी
अल्मोड़ा। एटीएम कार्ड क्लोनिंग के जरिये लोगों के खाते से रकम उड़ाने वाले गिरोह के एक सदस्य को अल्मोड़ा पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह उन लोगों को अपना शिकार बनाता था, जिन्हें एटीएम चलाने के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है। गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को भी पुलिस ने चिह्नित किया है। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। अभियुक्त के पास से एक कार, एक मोबाइल और चार हजार रुपये भी बरामद हुए हैं। इधर, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने हल्द्वानी में प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा कर अल्मोड़ा पुलिस को बधाई दी।
31 अक्तूबर को गनाई थाना चौखुटिया निवासी मंगल सिंह ने उनके खाते से चालीस हजार और दो नवंबर को जमणिया अल्मोड़ा निवासी दीपा देवी ने खाते से तीस हजार रुपये अज्ञात व्यक्ति की ओर से निकाले जाने की सूचना पुलिस को दी थी।