हल्द्वानी शहर के सुभाष नगर का कारोबारी पिछले 15 दिनों से लापता है। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। व्यापारी पवन कन्याल की तलाश के लिए पुलिस कई दिनों से लापता स्थल के पास सर्च अभियान चला रही है। इसके बावजूद पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है। लापता व्यापारी पवन कन्याल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पवन की बुजुर्ग मां धर्मा देवी और पत्नी बसंती कन्याल के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में पत्नी और मां ने पुलिस प्रशासन से पवन को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है। पवन की एक 4 साल और एक 2 महीने की बेटी है।