केदारनाथ : केदारनाथ में इन दिनों लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. इससे केदारनाथ धाम का तापमान माइनस में चला जा रहा है. आज भी केदारनाथ में अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस मापा गया. कड़ाके की ठंड से केदारनाथ दर्शन को आई एक बुजुर्ग महिला अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. वहां मौजूद उत्तराखंड पुलिस के जवान प्रमोद ने तत्काल बुजुर्ग महिला को उठाया. प्रमोद ने बुजुर्ग महिला को अपनी पीठ पर बिठाया और अस्पताल पहुंचाया. रुद्रप्रयाग पुलिस ने इसका वीडियो ट्वीट करते हुए बताया कि महिला का इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि चारधाम यात्रा में बीपी, दमा और डायबिटीज के मरीज अपना विशेष ख्याल रखें. क्योंकि हिमालय की ऊंची पहाड़ियों पर जब तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, तो अचानक उन्हें कम तापमान और कम ऑक्सीजन की मुश्किलें झेलनी पड़ती है. ऐसे में कम ऑक्सीजन की वजह से शरीर पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है.