#WikiLeaks के संस्थापक जूलियन असांजे और उनकी मंगेतर स्टेला मॉरिस की आज लंदन की हाई सिक्योरिटी वाले बेलमर्श जेल में शादी होनी है, जहां उनके प्रत्यर्पण मामले के दौरान उन्हें रखा जा रहा है. 50 साल के ऑस्ट्रेलियाई जूलियन असांजे ने किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया है. वे 2019 से बेलमर्श जेल में है और इससे पहले लंदन में इक्वाडोर के दूतावास में 7 साल तक रखा गया था. रॉयटर्स के मुताबिक, विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे और स्टेला मॉरिस की शादी में सिर्फ चार मेहमान, दो आधिकारिक गवाह और दो गार्ड शामिल होंगे.