Read in App


• Wed, 24 Mar 2021 12:58 pm IST


चंपावत में चार स्थानों में है बलगम जांच की सुविधा


चंपावत-जिले में क्षय रोगियों (टीबी) के बलगम की जांच की सुविधा चार स्थानों पर उपलब्ध है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.इंद्रजीत पांडेय के अनुसार टनकपुर और लोहाघाट संयुक्त चिकित्सालय, जिला अस्पताल चंपावत तथा पाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बलगम जांच की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा बीते तीन वर्ष से जिला अस्पताल में सीडीनॉट मशीन के जरिये बलगम की जांच की जा रही है। वर्तमान में जिले में क्षय रोग के 242 केस एक्टिव चल रहे हैं तथा 241 मरीजों का उपचार हो चुका है। वर्ष 2020 में टीबी से 25 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। पोषण भत्ते के तहत टीबी मरीजों को प्रतिमाह पांच सौ रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। जिला क्षय नियंत्रण केंद्र में कई पद रिक्त चल रहे हैं। इनमें डीपीसी का महत्वपूर्ण पद खाली है। एक्सरे मशीन तो लगी हैं लेकिन अभी तक तकनीशियन की तैनाती नहीं हो पाई है।