Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 27 Oct 2021 4:35 pm IST


अल्मोड़ा की मनसा देवी व देहरादून के अंश नेगी ने डेनमार्क में बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता गोल्ड


उत्तराखंड के बच्चे आज हर क्षेत्र में अव्वल हैं । खेल के क्षेत्र में आज लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी नाम रौशन कर रही है । ऐसे ही दो होनहार खिलाड़ी ने डेनमार्क में भारत देश का नाम रौशन किया है । दरसल डेनमार्क के ओडेनसे शहर में हुई विक्टर डेनमार्क जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में मनसा रावत व देहरादून के अंश नेगी ने भारत का प्रतिनिधत्व करते हुए एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 15 आयु वर्ग की बालकों के एकल वर्ग के फाइनल में अंश नेगी ने स्पेन के येदेल गिल को आसानी से सीधे सेटों में 21-6 व 21-12 से  हराकर स्वर्ण पदक जीता। तो वहीं अंडर 15 कैटेगरी के फाइनल में उत्तराखंड की मनसा रावत ने डेनमार्क की खिलाड़ी को सीधे सेटों में 21-8, 21-20 से हराया। दोनों ही खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए और उत्तराखंड का नाम रोशन किया। उनकी इस जीत से उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन और परिवारों में खुशी की लहर है।