Window 11 Launch Event : Microsoft आज यानी 24 जून 2021 को एक होस्ट वर्चुअल इवेंट होस्ट कर रहा है, जिसमें नेक्स्ड जनरेशन Window 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च किया जा सकता है। यह लॉन्चिंग इवेंट रात 8.30 बजे होगा। इस वर्चुअल इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल पेज से देखा जा सकेगा। Microsoft का Window 11 साल 2015 में लॉन्च Windows 10 का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
बदलने वाला है लैपटॉप और कंप्यूटर चलाने का अंदाज
ISO लीक रिपोर्ट के मुताबिक Windows 11 एक ऑल न्यू इंटरफेस और एनिमेशन इफेक्ट्स के साथ आएगा। नये विंडो 11 में एक अपग्रेडेड स्टार्ट मेन्यू दिया जाएगा, जो कि डिफॉल्ट तौर पर स्क्रीन के बॉटम सेंटर में प्लेस होगा। ऐसे में जल्द आपका लैपटॉप और कंप्यूटर चलाने का अंदाज बदल सकता है। Windows 11 को फ्री अपग्रेड के साथ पेश किया जा सकता है।मतलब Windows 10 वाले यूजर्स मुफ्त में Window 11 में शिफ्ट हो पाएंगे। लेकिन Window 10 से लोअर वर्जन वाले ऑपरेटिंग सिस्टम को Window 11 से रिप्लेस करने के लिए पैसे चुकाने होंगे।