शहनाज गिल की किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बिग बॉस 13 से सुर्खियां बटोरने वाली शहनाज गिल की लोकप्रियता आसमान छूती जा रही है। हाल ही में शहनाज ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह ब्राइडल ड्रेस पहनकर रैम्प वॉक करती नजर आ रही हैं। लुक बेहद सिंपल और एलिगेंट है। ऐसे में वह लड़कियां इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं जो जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
लहंगे की लेंथ पर दें ध्यान - ब्राइडल लहंगे यकीनन काफी ज्यादा हैवी होते हैं। इस तरह के लहंगों में चलना दुल्हन के लिए काफी मुश्किल होता है। ये उलझन तब ज्यादा बढ़ जाती है जब लहंगे की लेंथ सही न हो। अगर आप चाहती हैं कि आप अपनी शादी को एंजॉय कर सके तो आप लहंगे की लेंथ पर जरूर ध्यान दें। क्योंकि ये बेहद जरूरी है। शहनाज का लहंगा ना ज्यादा ऊंचा है और न ही ज्यादा नीचा।
किरण वाले दुप्ट्टे दिखते हैं प्यारे- दीपिका पादूकोण से लेकर मौनी रॉय तक ने अपनी शादी के लहंगों के साथ किरण वाले दुप्ट्टे को कैरी किया था। शहनाज के इस लुक में भी दुपट्टे पर किरण लगी है जो वाकई काफी खूबसूरत लग रही है। आज कल इस तरह के दुप्ट्टे भी काफी ट्रेंड में हैं ऐसे में आप सिर ढकने वाले दुप्ट्टे पर किरण लगवाने का ऑप्शन चुन सकती हैं।
जूलरी है अलग - ज्यादातर लड़कियां अपनी शादी पर काफी हैवी जूलरी पहनना पसंद करती हैं, भारी लहंगे के साथ हैवी जूलरी लुक को खराब काफी ओवर कर देती है। साथ ही आपको इससे परेशानी भी हो सकती है। शहनाज ने मांगटीका को सिंपल रखा है और इसके साथ मोतियों की शीश पट्टी ली है। वहीं दोनों हाथों में हैवी हथफूल की जगह बड़ी-बड़ी रिंग है ।