हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मामूली विवाद पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले. जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. फिलहाल एक पक्ष ने सामूहिक रूप से दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.गौर हो कि, दोनों ओर से चले ईंट-पत्थर से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, कई लोग घायल हुए. वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बवाल होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद एसपी सिटी हरबंस सिंह और सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर स्थिति संभाली. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.