हरिद्वारः असम और उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे किया जाएगा. इस फैसले का संत समाज ने स्वागत किया है. काली सेना के प्रमुख और शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप का कहना है कि सीएम पुष्कर धामी ने देर से ही सही, लेकिन अच्छा फैसला लिया है. उनका कहना है कि सिर्फ वक्फ बोर्ड के अधीन मदरसों का ही सर्वे न करें, बल्कि सभी मदरसों का सर्वे किया जाना चाहिए. सभी की जांच होनी चाहिए.शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप का कहना है कि इन मदरसों में गलत शिक्षा प्रणाली के साथ पैसे का दुरुपयोग और एक विशेष समुदाय को तैयार किया जा रहा है. इन मदरसों पर सर्वे तो सही है, लेकिन सर्वे सिर्फ वफ्फ बोर्ड की संपत्तियों का न हो. वक्फ बोर्ड के मुताबिक, 103 मदरसे ही उत्तराखंड में है, जबकि उत्तराखंड में करीब 400 से ज्यादा मदरसे चल रहे हैं.स्वामी आनंद स्वरूप का कहना है कि इन सभी मदरसों का सर्वे होना चाहिए. अब सिर्फ सर्वे से काम नहीं चलेगा. इन मदरसों को तत्काल रूप से बंद किया जाना चाहिए. साथ ही उत्तराखंड से रोहिंग्याओं को भी बाहर निकालें. तभी जाकर उत्तराखंड देवभूमि बनेगा.