पीएम मोदी अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के मौक पर शिमला गए। जहां मोदी आम लोगों से मिले। जब पीएम कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, इसी दौरान उन्हों ने सड़क के किनारे खड़ी एक लड़की उमकी मां हीराबेन की पेंटिंग हाथ में लिए खड़ी थी।
यह देख पीएम मोदी ने तुंरत कार रुकवाएं और बच्ची से पेंटिंग स्वीहकार की और दुलारते हुए उसके सिर पर हाथ फेरा। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी ने इस लड़की से उनका नाम भी पूछा। जहां लड़की ने बताया कि वह शिमला की ही रहने वाली हैं फिर पीएम ने पूछा-क्याै आपने यह पेंटिंग खुद बनाई है जिसका जवाब इस लड़की ने 'हां' में दिया।
देखें वीडियो...