टिहरी : नरेंद्रनगर-रानीपोखरी सड़क मार्ग बसे ग्राम पंचायत सोनी के सोनी गढीखाला तोक में भू-माफिया ने बिना स्वीकृति के करीब 140 मीटर अवैध सड़क काट डाली। वन विभाग ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।नरेन्द्रनगर तहसील के ग्राम पंचायत सोनी से सटे डागर गांव के पास भू माफिया सोनी गढीखाले नामे तोक में खरीदी गई जमीन तक सड़क पहुंचाने के लिये लिये बिना स्वीकृति के वन विभाग की जमीन पर अवैध सड़क काट डाली। नरेन्द्रनगर-रानीपोखरी वायापास सड़क पर डागर गांव से करीब दो किमी. आगे सोनीगढी खाले नामे तोक में गांव के सात ग्रामीणों से एक व्यक्ति द्वारा जमीन खरीदी गई, उक्त जमीन के बीच में वन विभाग की भूमि पड़ती है। भू माफिया ने बिना किसी स्वीकृति के चुपचाप खरीदी गई जमीन तक जाने के लिये तीन मीटर चौड़ी और 140 मीटर सड़क का निर्माण कर दिया। वन विभाग को जब मामले की भनक लगी, तो उनके होश उड़ गये। वन विभाग ने छानबीन की तो उक्त जमीन की रजिस्ट्री एक महिला के नाम पर दर्ज पाई गई।