बागेश्वर: पुलिस चौकी रीमा क्षेत्र के अंतर्गत झनकोट से एक दुखद खबर सामने आयी है। दरअसल यहां झनकोट निवासी एक ग्रामीण की खाई में गिरने से मौत हो गई है। बता दें, कि ग्राम प्रहरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। बाद में पंचनामा भरकर शव जिला मुख्यालय भेजा। देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।