Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 28 May 2022 7:00 am IST


FTA: दिवाली तक भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता संभव


भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता दिवाली तक पूरा होने की संभावना है। यह बड़ी बात कही है केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने। बता दें गोयल इस समय ब्रिटेन के दौरे पर हैं और वहीं उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो अगली दिवाली तक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) अस्तित्व में आ जाएगा। गौरतलब है कि पीयूष गोयल दावोस में डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक में शामिल होने के बाद लंदन पहुंचे हैं। यहा पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत और ब्रिटेन के बीच बातचीत जारी है उसे देखकर कहा जा तसका है कि दोनों देशों के बीच एफटीए दिवाली तक तैयार हो सकता है। उन्होंने कहा कि जो संकेत मिल रहे हैं उनके मुताबिक सभी चीजें बिल्कुल सही दिशा में चल रही हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ऑस्ट्रेलिया और यूएई के साथ जारी एफटीए का भी जिक्र किया। बीते दिनों ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भारत दौरान हुई बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) के विषय में दोनों देशों की टीम काम कर रही हैं और बातचीत में प्रगति हो रही है। हमने इस साल के अंत तक एफटीए के पूरा होने का लक्ष्य तय किया है। जॉनसन ने कहा था कि हम दोनों ने मुक्त व्यापार समझौता जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया है। बोरिस जॉनसन ने कहा कि इसे दीवाली तक पूरा होना चाहिए।