राजमार्गों से हटाया गया मलबा, यमुनोत्री व गंगोत्री हाईवे पर यातायात सुचारू
प्रदेश में इनदिनों बारिश कहर बरपा रही है. जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई है. भारी बारिश के कारण हाईवे भी बाधित हो रहे हैं. उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे सुक्की टॉप के पास पत्थर और मलबा आने के कारण बंद हो गया था. जिसे अब बीआरओ की टीम ने आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है. वहीं, यमुनोत्री हाईवे पालीगाड़ के समीप बंद था, जिसे एनएच के कर्मचारियों द्वारा खोल दिया गया है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज देहरादून, पौड़ी, चंपावत और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.