Read in App


• Wed, 14 Jul 2021 11:15 am IST


मदन कौशिक को लाइब्रेरी घोटाले में मिली क्लीन चिट


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हरिद्वार के 41 0 लाख रुपये के चर्चित लाइब्रेरी घोटाले में क्लीन चिट दी है। जिलाधिकारी सी रविशंकर की ओर से हाईकोर्ट में पेश रिपोर्ट में कहा है कि विधायक निधि से बने 10 पुस्तकालय भवनों को हरिद्वार नगर निगम ने जनहित में इनका संचालन कर दिया गया है। सरकार की ओर से पुस्तकालयों के रख रखाव और संचालन के लिए 25,88,120 रुपये का बजट भी जारी किया गया है। रविशंकर की ओर से यह भी कहा गया है कि 2014 में दिनेश चंद्र जोशी की ओर से दायर याचिका पर हाईकोर्ट निर्णय जारी कर चुका है। हाईकोर्ट के आदेश पर ग्रामीण विकास विभाग के परियोजना निदेशक अरविंद मोहन गर्ग के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। लेकिन जांच में भ्रष्टाचार के तथ्य नहीं पाए गए हैं। न्यायाधीश आर एस चौहान की अगुवाई पीठ ने 24 जून को इस मामले की सुनवाई के बाद सरकार और जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट पेश करने को कहा था।