Read in App


• Thu, 13 Jun 2024 10:59 am IST


उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था मजबूत करने की कवायद तेज, छह जिलों में बनेंगी 10 टनल पार्किंग...


उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सरकार छह जिलों में 10 टनल पार्किंग बना रही है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि प्रदेशभर में 16510 वाहन क्षमता की 169 पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं।बुधवार को मंत्री अग्रवाल ने बताया कि राज्य में वाहन पार्किंग की समस्या के निराकरण को 169 स्थानों पर पार्किंग निर्माण के लिए स्थान चिह्नित किए गए हैं। बताया कि इन परियोजनाओं में 57 स्थानों पर सरफेस पार्किंग, 93 में मल्टीलेवल कार पार्किंग, नौ में ऑटोमेटेड कार पार्किंग और 10 में टनल कार पार्किंग परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। हरिद्वार में पांच, चमोली में दो, नैनीताल में एक और पिथौरागढ़ में एक ऑटोमेटेड कार पार्किंग बनाई जाएगी।राज्य में पहली बार टनल पार्किंग बनाने का काम किया जा रहा है। टिहरी में तीन, नैनीताल में दो, उत्तरकाशी में दो, रुद्रप्रयाग में एक, बागेश्वर में एक और पौड़ी में एक टनल पार्किंग बनाई जाएगी। अभी तक 22 पार्किंग परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। मंत्री अग्रवाल ने बताया कि 169 में से 148 परियोजनाओं में धनराशि अवमुक्त कर कार्य प्रारंभ कराया जा चुका है। शेष पार्किंग परियोजनाओं का काम दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।