Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Jan 2023 1:30 pm IST

मनोरंजन

मौनी राय ने सोशल मीडिया पर शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें, गहरी और खूबसूरत आंखों ने लूटा फैंस का दिल


छोटे परदे से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली मौनी राय की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। मौनी ने 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में 'जुनून' का किरदार निभा कर लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। टेलीविजन की दुनिया की 'नागिन' मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। मौनी अपने शानदार अभिनय के लिए तो पसंद की जाती हैं। साथ में उनकी खूबसूरती के चर्चे भी खूब होते हैं।
बता दें कि उनकी हर फोटो पर फैंस प्यार की बरसात कर देते हैं। ऐसा ही कुछ है उनकी लेटेस्ट तस्वीरों के साथ भी। एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज इंस्टाग्राम  पर साझा की हैं जिनमें हसीना कि सुंदरता और उनकी गहरी खूबसूरत आंखों ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
मौनी ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की है। इन ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में एक्ट्रेस एक कांच की खिड़की से टिककर खड़ी हैं और कैमरे में नहीं, दूसरी तरफ कुछ बहुत ध्यान से देख रही हैं। एक्ट्रेस के बाल खुले हुए हैं और उन्होंने हल्का मेकअप किया है।  इन फोटोज में कोई कलर नहीं हैं और ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की खूबसूरती और निखरकर सामने आ रही है। इन सभी फोटोज में एक्ट्रेस की आंखें बेहद खूबसूरत लग रही हैं।