Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Mar 2023 9:30 pm IST


बागेश्वर में तेंदुए ने पालतू कुत्ते का किया शिकार


उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक आए दिन देखने को मिलता है. ताजा मामल उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से सामने आया है. जहां तेंदुए ने पालतू कुत्ते को अपना शिकार बनाया है. ये घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.बागेश्वर शहर के सटे कठायतबाड़ा, मजियाखेत, मेहनरबूंगा और नदीगांव में तेंदुए का आतंक छाया हुआ है. जंगली जानवरों के आतंक के कारण लोग शाम होते ही घरों में रहने को मजबूर हो जाते हैं. क्योंकि तेंदुआ घर के आसपास मंडराने लगता है. इस इलाके में तेंदुआ कई कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है.

तेंदुए के पालतू कुत्ते के शिकार करने का जो वीडियो सामने आया है, वो नदीगांव का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि तेंदुआ दीवार फांदकर आंगन में आता है, जहां उसकी तरफ कुत्ता भौंकता है. तभी तेंदुआ कुत्ते को दबोच लेता है और मुंह के दबाकर जंगल की तरफ निकल जाता था.इस घटना के बाद ग्रामीणों ने फिर से वन विभाग से अपील की है कि वो क्षेत्र में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़े. वहीं, वन विभाग के रेंजर श्याम सिंह करायत का कहना है कि नगर क्षेत्र में तेंदुए के हमले को सूचना मिल गई थी, जिसको लेकर विभाग की टीम लगातार सर्च अभियान चलाए हुए है. जल्द ही तेंदुए को पकड़कर लोगों को उसके भय से मुक्ति दिलाई जाएगी.