सेरेना विलियम्स ने न्यूयॉर्क में यूएस ओपन में पहले राउंड में जीत हासिल की है। यह उनका आखिरी टूर्नामेंट भी हो सकता है। सेरेना ने विलियम्स ने मोंटेनेग्रो के डंका कोविनिक के खिलाफ 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की, जो दुनिया में 80वें स्थान पर हैं। 40 वर्षीय खिलाड़ी ने इस जीत के साथ अपने पहले दौर की मैच जीत के रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा। उन्होंने पहले दौर में 21 मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। दर्शकों से खचाखच भरे हुए आर्थर ऐश स्टेडियम में सेरेना के समर्थन में "वी लव सेरेना" के नारे लग रहे थे। मैच से पहले 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता विलियम्स का एक वीडियो चलाया गया, जिसमें उनके करियर और जीवन की उपलब्धियों को दर्शाया गया था।